लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नही रहने वाले युवाओ का किया सर्वेक्षण

लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के राष्ट्रीय सेवा योजना  के स्वयंसेवियों द्वारा औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नही रहने वाले युवाओ का किया सर्वेक्षण

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार दुर्ग युनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी अग्रवाल, जिला संगठक डॉ. सुरेश पटेल और कार्यक्रम अधिकारी श्री ओम प्रकाश राणा के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण किया।

युवाओं के सर्वेक्षण के माध्यम से भारत सरकार देश के युवाओं की शिक्षा का स्तर, विभिन्न प्रकार के कार्यों में उनकी संलिप्तता, वैवाहिक स्थिति, घर में आय का साधन, वेतन के लिए काम की तलाश, किस प्रकार के कार्य में उनकी रुचि है, क्या स्वरोजगार के लिए कोई योजना बनाई जा रही है, क्या बैंक ऋण के लिए प्रयास किया गया है आदि जानकारियों को एकत्र किया। ऐसा करने से युवाओं के लिए रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जा सकेंगे, जो उनकी रुचि व उनकी क्षमता के अनुकूल हो।

इससे भारत और अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेगा। सर्वेक्षण कार्य में स्वयंसेवक हिना साहू, कल्पना बोरकर, साक्षी बांबेश्वर, मोनिका नेताम, गजेंद्र मंडावी, अजय मंडावी, चिन्मय कोठरी, प्रियंका कुंजाम , मानसी साहू एवं पूजा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस सर्वेक्षण के प्रसंशा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. आर. मंडावी, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ. एन. के. लहरे एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।