बसना में बदलाव पद यात्रा कर आम आदमी पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत-भूपेन्द्र चन्द्राकर
आम आदमी पार्टी महासमुन्द के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्त्ताओ ने बसना विधानसभा मे बदलाव पद यात्रा निकाला जो कि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश ठाकुर जी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कांत साहू,लोक सभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर,जिला सचिव खिरोद पटेल, के उपस्थित मे तथा पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष मुनुदाऊ सागर, पिरदा ब्लॉक अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, बसना ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, सांकरा ब्लॉक अध्यक्ष टिकम राणा, जगदीशपुर ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश मिरी,के नेतृत्व मे
पिथौरा, सांकरा, पिरदा, जगदीशपुर जैसे छोटे छोटे शहरों से होकर गुजरी जिसमे भारी संख्या मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।बदलाव पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य इस बार छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का है जिससे प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार का अंत हो। और आम जन की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा सके।इस अवसर पर महासमुंद के जिला सचिव खिरोद पटेल ने लोंगो को सम्बोधित करते हुए बताया की 19 अगस्त को रायपुर मे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल जी ने घोषणा करते कहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में आम आदमी की सरकार बनती है तो मैं दिल्ली और पंजाब की तरह ही छत्तीसगढ़ में बदलाव करते हुए दस वादों को पूर्ण रूप से पूरा करने का वादा करता हूँ।दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने घोषणा पत्र की जगह गारंटी पत्र जारी करते हुए कहा है कि केजरीवाल को जो भी हो जाये लेकिन वह आज जो गारंटियाँ दे रहे है, सरकार बनने के बाद वह जरूर पूरे किये जायेंगे। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टी खुद के घोषणा को संकल्प पत्र और न जाने क्या-क्या कहती है, लेकिन पंजाब और दिल्ली इसके उदाहरण है की वह जो गारंटी देते है उस पर सरकार बनने के बाद काम शुरू हो जाता है।
अलग-अलग गारंटियों के बीच केजरीवाल ने प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। अपनी गारंटी में उन्होंने इस बात को शामिल किया है कि सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ से संविदा और ठेका प्रथा बंद कर दिया जाएगा, जबकि सरकारी विभागों में जितने भी संविदा कर्मचारी सेवारत है उन्हें नियमित किया जाएगा।
केजरीवाल ने आम जनता से की 10 गारंटी ।
फ्री बिजली की गारंटी- राज्य में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसी के साथ केजरीवाल ने कहा है कि नवंबर तक के सभी बकाया बिल माफ किए जाएंगे और राज्य में 24 घंटे बिजली आएगी।
शिक्षा की गारंटी-केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूलों की बुरी हालत है, इन्हें सुधारा जाएगा और छत्तीसगढ़ वासियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।
स्वास्थ्य की गारंटी- छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा केजरीवाल ने किया है. उन्होंने कहा कि यहां के अस्पतालों को भी सुधारा जाएगा. ताकि बड़ी बीमारी के लिए लोग अस्पताल और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में करवा सकेंगे।
रोजगार की गारंटी- केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सूबे के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. अगर रोजगार नहीं मिलता है तो हर महीने तीन हजार रुपए दिए जाएंगे।
महिलाओं को सम्मान राशि की गारंटी- आम आदमी पार्टी प्रमुख ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को गारंटी दी है कि अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे।
तीर्थ यात्रा की गारंटी- केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की ही तरह छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों को भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. 12 धार्मिक स्थलों पर उनका आना-जान, रहना-खाना पूरी तरह मुफ्त होगा।
भ्रष्टाचार से मुक्ति की गारंटी- अरविंद केजरीवाल ने सातवीं गारंटी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी और पूरे सिस्टम मे सुधार करेंगी, बदलाव पद यात्रा मे आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सकील खान,जिला कार्यक्रम प्रभारी कादिरचौहान,सेक्टर प्रभारी लल्लू पाव, महेश कर्ष, तिलक पटेल, टिकेलाल पटेल, राहुल जांगड़े, हेमसागर नायक, हेमसागर प्रधान, धनेश्वर साव, राजकुमार नंद, इमरान खान,योगेश राणा, धनन्जय खुटेश्वर, छत्तर सिंग, किशोर नायक, सुनील बारीक, साहेबलाल डड़सेना, मुकेश साहू, राधेश्याम पटेल, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।