पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने किया 500 मितानिनों का सम्मान।।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने किया 500 मितानिनों का सम्मान।।

आज नगर भवन बालसमुंद रोड पलारी में मितानिन सम्मेलन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने ब्लॉक के 500 मितानिन दीदियों को शाल और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमे माननीय द्वारा मितानिन दीदियों को स्वास्थ्य सेवा में सबसे प्रमुख एवं जरूरी स्वास्थ्य कार्यकर्ता बताते हु कहाँ की आज मितानिन दिदिया गांवो में स्वास्थ्य की समस्त सेवा गरीब जनता तक पहुचने का काम कर रही है। कोरोना जैस विकराल महामारी के समय भी हमारी मितानिन दिदिया अपनी जान जोखिम में डाल कर छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा की है आज हम देखे तो प्रसव से लेकर पौष्टिक आहार, टिका एवं विभिन्न स्वास्थ्य सेवा कि जानकारी हमारी मितानिन दिदिया हर घर तक पहुचाने का काम कर रही है। आज छत्तीसगढ़ की हर घर तक स्वास्थ्य सेवा बड़ी आसानी से पहुच जाती है जिसका मुख्य धारा मितानिन दिदिया है। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से कसडोल विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी, भाजपा वरिष्ठ नेता योगेश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा माहेश्वर, मण्डल अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन (मोनू) वर्मा, उपाध्यक्ष नरसिंह (सोनू) निर्मलकर, महामंत्री शिव यदु,भुवनेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य, खुशबू बंजारे जिला पंचायत सदस्य, मीडिया प्रभारी नूलेश्वरी बंजारे वरिष्ठ भाजपा नेत्री, शीतल साहू, महिला मोर्चा जिला मंत्री सुरजा चेलक, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोषी मानिकपुरी, महामंत्री टूकेश्वरी वर्मा, आईटी सेल जिला संयोजक नेतरंजन निर्मलकर, युवा मोर्चा जिला मंत्री संकेत वर्मा,पार्षद गण ताजेंद्र कनौजे, डॉ.जाल भोला वर्मा अध्यक्ष भाजयुमो, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष द्वय गौतम यादव, चूरामणि साहू, मंत्री राहुल चंद्राकर, मीडिया प्रभारी योगेश(योगी)वर्मा, कार्यालय प्रभारी लक्की कनौजे, एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

पलारी में बनेगा मितानिन भवन:- यशवर्धन(मोनू)वर्मा 

गौरीशंकर अग्रवाल के आग्रह पर नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन (मोनू) वर्मा ने मितानिन भवन के लिए 25 डिसमिल जगह एवं 20 लाख की भवन देने की घोषणा किया।