वजन त्यौहार में बच्चों को लुभाने सेल्फी जोन का निर्माण

वजन त्यौहार में बच्चों को लुभाने सेल्फी जोन का निर्माण

प्रदेश भर में सही पोषण स्तर के आकलन के लिए वजन त्यौहार मनाया जा रहा है | जिसमें 0 से 6 वर्ष से कम आयु समूह के बच्चों का पोषण स्तर का आकलन किया जाना है | इस अभियान में 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओ को भी शामिल किया गया है , जिनका हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जाना है व उनका बीएमआई भी निकाला जायेगा | जिसका प्रमुख उद्देश्य कुपोषित बच्चों व एनीमिक बालिकाओं का चिन्हांकन कर शत-प्रतिशत कुपोषण से मुक्त कराना है | तत्सम्बंध में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) के आदेशानुसार विकासखंड धरसींवा के आंगनवाडी में मनाये जा रहे वजन त्यौहार का निरीक्षण सेक्टर स्तरीय नोडल अधिकारीयों के द्वारा किया जा रहा है |


         इसी क्रम में सेक्टर स्तरीय नोडल अधिकारी लोकेश कुमार वर्मा के द्वारा उरला सेक्टर के चिखली,कुम्हारी,कन्हेरा व उरला के आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया | नोडल अधिकारी लोकेश कुमार वर्मा ने बताया कि  वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जा रहा है |  कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा | जिसका एंट्री आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के द्वारा किया जा रहा है | राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने कार्ययोजना तैयार की जाएगी | वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है | इसके माध्यम से विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सकेगी |  कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे और लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा |


              निरीक्षण के दौरान सेक्टर सुपरवाईजर रंजना ठाकुर , आंगनवाडी कार्यकर्ताए  उपस्थित रही | सेक्टर के उरला स्थित आंगनवाडी केंद्र 14 में कार्यकर्त्ता उमा शर्मा के द्वारा बच्चों व पालकों को प्रेरित करने के लिए नवाचारी पहल करते हुए सेल्फी जोन का निर्माण किया गया है , जो काफी आकर्षक है |