100 करोड़ की लागत से 20 साल में बने 7 मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। 7 मंजिला इस मंदिर के निर्माण में 100 करोड़ रुपए का खर्च आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है। उन्होंने 100 करोड़ की लागत से बने भव्य मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. दोनों ने मंदिर की दीवारों पर उकेरी अद्भुत नक्काशी को देखा. दावा है कि यह दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर में से एक है। इस मंदिर में भगवान की नहीं बल्कि योग साधना की पूजा होती है। महामंदिर का आज 100वां वार्षिकोत्सव भी है। पीएम मोदी सोमवार को 19 हजार 155 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।