बस्तर में वोटिंग जारी : सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान...

बस्तर में वोटिंग जारी : सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान...

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान शुरू हो गया है। तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा है। नारायणपुर के फरसगांव के रहने वाले भाजपा नेता पंचमदास मानिकपुरी की दो दिन पहले नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नक्सलियों के भय से मुक्त होकर आज उसी क्षेत्र में भारी संख्या में ग्रामीण  मतदान कर रहे हैं। वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। वोटर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।जगदलपुर मतदान केंद्र 103 पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने परिवार के साथ क़तार में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया।

बस्तर में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। नौ बजे की स्थिति में यहां 12.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
कोंडागांव में 35.51%
कोंटा में 15.42%
चित्रकोट में 35.81%
जगदलपुर में 29.40%
दंतेवाड़ा में 27.05%
नारायणपुर में 27.80%
बस्तर में 35.78%
बीजापुर में 17.11%