""निःशुल्क"" मार्शल आर्ट्स एवं योग प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल 2024 से श्री गुजराती स्कूल रायपुर में।

""निःशुल्क"" मार्शल आर्ट्स एवं योग प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल 2024 से श्री गुजराती स्कूल रायपुर में।

रायपुर शहर की ख्याति प्राप्त संस्था श्री गुजराती शिक्षण संघ रायपुर के तत्वावधान में श्री गुजराती स्कूल, सेक्टर - 4, देवेन्द्र नगर, रायपुर में मार्शल आर्ट्स (कराते, जूडो, थाई बॉक्सिंग, म्यू थाई, कलरिपायतु आदि) एवं योग का ग्रीष्मकालीन ""निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर"" 25 अप्रैल से 20 मई 2024 तक प्रातः 06.30 से 07.45 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ताकि वर्ष भर के अध्ययन काल पश्चात विद्यार्थियों की शारीरिक, मानसिक दक्षता के साथ इम्युनिटी लेवल बढ़ाया जा सके, आगामी प्रतियोगिताओं की पूर्व तैयारियां की जा सके, नई उभरती प्रतिभाओं की खोज की जा सके एवं ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग हो सके।

उक्त निःशुल्क प्रशिक्षण प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवँ मार्शल आर्ट्स कोच सेंसेई अनीस मेमन (खेल विभाग छ ग शासन के शहीद विनोद चौबे सम्मान से सम्मानित) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक 04 वर्ष के ऊपर के विद्यार्थीगण एवँ आम नागरिक ब्लू लोअर, रेड टी शर्ट अथवा कराते यूनिफॉर्म में श्री गुजराती स्कूल परिसर में सहा शिक्षक खेल कु टिकेश्वरी साहू से प्रशिक्षण अवधि में सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते है।