अन्नदाताओं को सशक्त बनाना ही प्रधानमंत्री मोदी जी की पहली प्राथमिकता :- योगेश योगी वर्मा

अन्नदाताओं को सशक्त बनाना ही प्रधानमंत्री मोदी जी की पहली प्राथमिकता :- योगेश योगी वर्मा

प्रधानमंत्री मोदी जी अपने दोनों कार्यकाल में किसानों को सशक्त बनाने विभिन्न फैसले लिए और अब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपत लेते ही अन्नदाताओं को किये अपने वादों को पूरा करने में लग गए है। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय पहुचते ही पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फ़ाइल में हस्ताक्षर किए अब पुनः अन्नदाता के सम्मान में धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 फसलों की MSP में वृद्धि की है। प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा से किसानों के हित मे फैसला लेते आये है। मोदी कैबिनेट के बैठक में धान की MSP में 117 रुपये की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। 2013-2014 में धान की MSP 1310 रुपये थी जो आज किसान हितैषी प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में 2300 रुपये हो गई है। इसी प्रकार कपास की MSP 7121 रुपये, रागी की MSP 4290 रुपये, मक्के की MSP 2225 रुपये, मूंग की MSP 8682 रुपये, तूर दाल की MSP 7550 रुपये, उरद दाल की MSP 7400 रुपये और सूरजमुखी की MSP 7280 रुपये की गई है।।