दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले "मेरा युवा भारत" एवं "डिजिटल भारत के लिए युवा" अंतर्गत "डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम" का आयोजन किया

दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले  "मेरा युवा भारत" एवं "डिजिटल भारत के लिए युवा" अंतर्गत "डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम" का आयोजन किया

दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के इस वर्ष की थीम "मेरा युवा भारत" एवं "डिजिटल भारत के लिए युवा" अंतर्गत "डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से नव प्रवेशित स्वयंसेवकों का माय भारत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराया गया। स्वयंसेवकों को करियर ओरिएंटेड वेबसाइट की जानकारी देना, महाविद्यालय का गूगल पेज एवं वेबसाइट विजिट करना सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान 35 नवीन युवाओं का माय भारत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार ने स्वयंसेवकों के बीच डिजिटल साक्षरता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डिजिटल वर्ल्ड की उपयोगिता एवं उसके उपयोग की समझ पर प्रकाश डाला। नवीन सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वर्षा वर्मा का परिचय देने के पश्चात प्रोफेसर वर्षा वर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को न सिर्फ स्वयं को अपितु ग्रामवासियों को भी इस क्षेत्र में जागरूक करने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकों में डॉ. संगीता मैहुरिया, श्री एन एस एक्का, डॉ.कल्याणी, डॉ नीलम सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित थे।