शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

दिनांक 24 सितंबर 2024 को शासकीय दंतेश्वरी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और राजकीय गीत से हुई, इसके पश्चात एनएसएस का लक्ष्य गीत गाया गया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पौधे देकर देकर किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

सबसे पहले कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिंसी दुग्गा ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने एनएसएस की स्थापना, उद्देश्यों और इसके अंतर्गत किए जाने वाले गतिविधियों जैसे स्वच्छता अभियान और विभिन्न सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि युवा असंभव को संभव कर सकते हैं, और उनके छोटे-छोटे प्रयास दुनिया में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

इसके बाद खेल अधिकारी श्री सत्यनारायण सोनंत ने एनएसएस की छात्राओं के कार्यों की सराहना की और उन्हें जीवन में अध्ययन के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्रों के व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

डॉ. श्यामाचरण ने एनएसएस के महत्व और देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। इसके पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती बबीता दीवान ने एनएसएस के उद्देश्यों और गतिविधियों पर गहन जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र मोतीवाला ने एनएसएस की छात्राओं के समर्पण और कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्राओं ने न केवल अपने व्यक्तिगत विकास में योगदान दिया है, बल्कि समाज को भी बेहतर बनाने में भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में पिछले वर्ष एनएसएस की सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले और अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएँ जैसे पैदल चाल, नदी-पहाड़, कितने भाई-कितने जैसे खेल आयोजित किए गए, जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. योगेंद्र मोतीवाला, सहायक प्राध्यापक श्रीमती बबीता दीवान, श्री भुवनेश्वर कुमार, डॉ. श्यामाचरण, श्री सत्यनारायण सोनंत, श्रीमती जयश्री मंडल,डॉ. प्रिंसी दुग्गा, डॉ. गुलाब चंद, सुश्री ज्योति त्रिपाठी,  डॉ. असीषधर दीवान, डॉ. बृजेश गौतम, डॉ. प्रियंका शुक्ला, श्रीमती शबाना बेगम, सुश्री पद्मनी ठाकुर, डॉ. तृप्ति खन्नांग, डॉ. सीमा कार्ला, डॉ. बिंदु साहू, डॉ. हेमलता मिंज, श्रीमती तहसीन सुल्ताना, सुश्री जीविदा कोसले और सुश्री भाग्यलक्ष्मी ठाकुर सहित उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम एनएसएस छात्राओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।