भिलाई दुर्ग जिले में टॉकीज के गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट

भिलाई  दुर्ग जिले में टॉकीज के गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट

भिलाई। मुक्ता टाॅकीज में सोमवार की सुबह दो बदमाशों ने टाॅकीज के गार्ड को बंधक बनाकर लाकर रूम से 1 लाख 32 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लूट लिया। मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है।सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। टाॅकीज में लगे कैमरों का डीवीआर न होने के कारण वहां से आरोपितों का सुराग नहीं मिल सका है। बता दें कि मुक्ता टाॅकीज भिलाई-3 में अभी फिल्म पुष्पा-2 का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार के पूरे शो हाउस फुल रहे। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही दर्शकों ने काउंटर से भी टिकट खरीदे थे। काउंटर से बिके टिकटों की कुल रकम एक लाख 32 हजार रुपये को टाॅकीज के ही लाकर में रखा गया था।