नेशनल हाइवे में खड़ी कार जलकर खाक
दुर्ग। रसमड़ा में स्थित राजस्थानी ढाबा नेशनल हाइवे के पास खड़ी कार जलकर खाक हो गई है। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात नेशनल हाईवे पर खड़ी कार में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। तक तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। रात्रि समय रसमड़ा में स्थित राजस्थानी ढाबा नेशनल हाइवे के पास खड़े अज्ञात पर कार क्रमांक CG.11 BG 4714 में आग लगने से अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक कार में लगी आग को बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया गया। इस दौरान अग्निशमन कर्मी अवतार सिंह, रमेश , भीषम , भोपेश कुमार मौजूद थे।