निजी अस्पताल में लगी आग से 6 लोगों की मौत, मृतकों में एक नाबालिग बच्ची भी है शामिल
चेन्नई। गुरुवार को तमिलनाडु स्थित डिंडीगुल जिले के एक निजी अस्पताल में आग लग गई। इस आगजनी में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक नाबालिग बच्ची भी शामिल है। तीन लोगों का इलाज ICU में चल रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताते हुए उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये देने का एलान किया। वहीं मामूली रूप से झुलसे व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे।