जिला पुरातत्व संग्रहालय, जगदलपुर का भ्रमण
शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति और पुरातत्व विभाग की सभी छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ तथा डॉ. आशीषधर दीवान (विभागाध्यक्ष) और डॉ. हेमलता मिंज (सहायक प्राध्यापक) की देखरेख में जिला पुरातत्व संग्रहालय, जगदलपुर का भ्रमण किया। इस भ्रमण के मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जिला बस्तर के प्राचीन इतिहास, विरासत और स्थानीय लोककला से अवगत कराना था।
इस संग्रहालय में गामावाड़ा, दंतेवाड़ा से प्राप्त 4000 हजार वर्ष पुराना मेगालिथिक पुरास्थल के छायाचित्र, 5 वीं शताब्दी ई. से लेकर 14 वीं शताब्दी ई. तक की मूर्तियों को बस्तर जिला के अलग-अलग पुरातात्विक स्थलों से संग्रहित किया गया है। छात्राओं ने जैसे ही संग्रहालय में प्रवेश किया सबसे पहले पूरे जगदलपुर शहर की झलकियाँ एक मॉडल के रूप में देखा। इसके अलावा यहाँ नल, मौर्य युग से लेकर मुगल काल के सोने और चाँदी के दुर्लभ सिक्के भी देखने को मिला।
छात्राओं ने शैव और वैष्णव धर्म से संबंधित प्राचीन मूर्तियाँ, छोटेडोंगर (नारायणपुर) से प्राप्त शिलालेख (लगभग 9वीं से 10वीं शताब्दी ई.), प्राचीन धातु कलाकृतियों, मिट्टी के बर्तनों, पुरास्थलों के छाया चित्रों के संग्रहण में रूचि दिखाई।