स्वर्गीय श्री राम शर्मा (मिंटू) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमरतराई में पोषक शाला अभियान सम्पन्न

स्वर्गीय श्री राम शर्मा (मिंटू) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमरतराई में पोषक शाला अभियान सम्पन्न

पोषक शाला अभियान के अंतर्गत नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह के प्राध्यापकों द्वारा आज दिनांक 21.12.2024 को स्वर्गीय श्री राम शर्मा (मिंटू) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमरतराई के 12वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । शाला के विद्यार्थियों को नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह में उपलब्ध सुविधा जैसे लाइब्रेरी, और कुशल शिक्षक, शैक्षणिक तथा शैक्षणेत्तर गतिविधियां, क्रीडा सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ ही NEP 2020 संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई ।इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें NEP 2020 तथा छत्तीसगढ़ और सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर शाला परिवार के वरिष्ठ प्राध्यापक तथा प्राचार्य डॉक्टर त्रिवेदी उपस्थित रहे। नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह के वरिष्ठ अध्यापक डॉ प्रीता लाल ,डॉ हेमंत सिरमौर तथा डॉक्टर अनुरोध बानोदे द्वारा  विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।