जिले के सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

जिले के सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में औसत मतदान 70.48 प्रतिशत रहा। जिसमें महिला 69.62 प्रतिशत और पुरुष 71.41 प्रतिशत भागीदारी रही। तृतीय लिंग के 23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सुबह से ही जिले के मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

जिला मुख्यालय महासमुंद के नगरीय निकाय क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला, जहां लोग सुबह 08ः00 बजे से लेकर शाम 05ः00 बजे तक अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान में भाग लिया। इसके साथ ही जिले के अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया। इस चुनाव में युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्गों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, जिससे मतदाता निश्चिंत होकर मतदान कर सके।

जिले के 6 नगरीय निकायों में कुल मतदान प्रतिशत 70.48 है। इनमें नगरपालिका परिषद महासमुंद में 66.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह बागबाहरा नगर पालिका परिषद में 75 प्रतिशत मतदान, सरायपाली नगर पालिका परिषद में 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नगर पंचायत तुमगांव में 81.85 प्रतिशत मतदान, नगर पंचायत पिथौरा में 80.29 प्रतिशत मतदान हुआ एवं बसना में 64.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।