शर्मसार करने वाली दरिंदगी: 100 रुपए नहीं देने पर भारत में इजरायली टूरिस्ट सहित दो महिलाओं के साथ सामूहिक रेप, पुरुष साथी की भी कर दी हत्या

कोप्पल। कर्नाटक के हम्पी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मावनता को शर्मसार करने वाली घटना सामने घटना सामने आई है। 100 नहीं देने पर कुछ लोगों ने इजरायली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म रेप किया। इससे भी मन नहीं भरा तो उनके एक पुरुष साथी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। बताया जाता है कि दोनों की उम्र 21 साल है और वे गंगावती इलाके के साई नगर के रहने वाले हैं और राजमिस्त्री का काम करते हैं। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई। पुलिस के अनुसार हम्पी में नहर किनारे तीन पुरुष पर्यटकों के साथ महिलाएं संगीत सुन रही थीं। इस दौरान बाइक से आए तीन लोगों ने पुरुष पर्यटकों को नहर में ढकेल दिया, फिर महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हम्पी के पास तारों को निहारने और संगीत सुनने के दौरान 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और उन पर हमला किया गया। महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें नहर में ढकेल दिया गया। उनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डिनर के बाद 29-वर्षीय होमस्टे ऑपरेटर, इजरायली पर्यटक और तीन पुरुष पर्यटकों के साथ सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के बाएं किनारे पर बैठ गिटार बजा रही थी। वे सभी संगीत का आनंद ले रहे थे और तारों को निहार रहे थे।पुलिस ने बताया कि पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र से थे। पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में होमस्टे ऑपरेटर ने आरोप लगाया कि जब वे नहर किनारे अपने मनोरंजन में मशगुल थे तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिलेगा। जब उसने उन्हें बताया कि आस-पास कोई पेट्रोल पंप नहीं है और सुझाव दिया कि वे सनापुर से पेट्रोल ले लें तो आरोपितों ने उससे 100 रुपये मांगे। जब उन लोगों ने उन्हें और पैसे देने से मना कर दिया तो कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपितों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने होमस्टे ऑपरेटर और इजरायली पर्यटक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में ढकेल दिया।