Uttar Pradesh पेट दर्द से परेशान था युवक, खुद कर डाला यूट्यूब देखकर अपना ऑपरेशन, अब अस्पताल में भर्ती

Uttar Pradesh  पेट दर्द से परेशान था युवक, खुद कर डाला यूट्यूब देखकर अपना ऑपरेशन, अब अस्पताल में भर्ती

मथुरा। एक  हैरान करने वाली घटना उत्तर प्रदेश के वृंदावन सुनरख गांव में सामने आई है। एक युवक पेट दर्द से लंबे समय से परेशान था और खुद ही अपना ऑपरेशन कर लिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार सुनरख निवासी राजा बाबू (32 साल) पुत्र कन्हैया ठाकुर कई दिनों से पेट दर्द से परेशान थे। वह कई बार डॉक्टरों से इलाज करा चुके थे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। 18 साल पहले उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो चुका था जिसके बाद से उन्हें बार-बार पेट दर्द की शिकायत रहती थी। लगातार दर्द से तंग आकर उन्होंने खुद ही अपना ऑपरेशन करने की ठान ली। राजा बाबू ने डॉक्टरों की तरह इंजेक्शन लाकर खुद को सुन्न किया और फिर सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया। शुरुआत में दर्द का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही दवा का असर खत्म हुआ वह तड़पने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक की चीखें सुनकर परिजन दौड़े और उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती कर लिया है और उसका इलाज जारी है।