डोंगरगढ़ की सुदर्शन पहाड़ी में घूम रहा तेंदुआ पकड़ाया, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

डोंगरगढ़ की सुदर्शन पहाड़ी में घूम रहा तेंदुआ पकड़ाया, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की सुदर्शन पहाड़ी पर पिछले पांच दिन से घूम रहा तेंदुआ आखिरकार वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया। 7 मई की रात करीब 11 बजे तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

यह क्षेत्र शासकीय कर्मचारियों के क्वार्टरों और रिहायशी कॉलोनियों से घिरा हुआ है। तेंदुए की मौजूदगी ने पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना दिया था। सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो लगातार पांच दिन चला।

चालाक निकला तेंदुआ, चार दिन तक छकाता रहा टीम को
रेस्क्यू टीम ने पहाड़ी पर एक विशेष पिंजरा लगाया, जिसमें जीवित मेमना चारे के रूप में बांधा गया था। टीम तीन शिफ्टों में निगरानी कर रही थी। तेंदुआ कई बार पिंजरे के पास आया, मेमने को सूंघा, लेकिन हर बार आगे बढ़ गया।

लगातार चार रातों की कोशिशें विफल होने के बाद आखिरकार बुधवार रात को तेंदुआ पिंजरे में फँस गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित कब्जे में लिया और कुछ घंटे बाद जंगल में छोड़ा।

शहर ने ली राहत की सांस
तेंदुआ पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। पूरे अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति या जानवर को कोई नुकसान नहीं हुआ। वन विभाग की सतर्कता और टीमवर्क की व्यापक सराहना हो रही है।

वन विभाग के अनुसार, तेंदुआ अब सुरक्षित जंगल में है और भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई जाएगी।