पंजाब में सबसे बड़ा उलटफेर, सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी दोनों सीटों पर पिछड़े

पंजाब के मुख्‍यमंत्री रहे कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्‍नी ने दो सीटों पर किस्‍मत अजमाई थी, लेकिन वे दोनों ही सीटों पर हार गए हैं.

पंजाब में सबसे बड़ा उलटफेर, सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी दोनों सीटों पर पिछड़े

Panjab Election Result 2022 । पंजाब के मुख्‍यमंत्री रहे कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्‍नी ने दो सीटों पर किस्‍मत अजमाई थी, लेकिन वे दोनों ही सीटों पर हार गए हैं.
पंजाब के मुख्‍यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्‍नी ने 20 सितंबर 2021 को शपथ ली थी. कांग्रेस ने चुनाव में भी चन्‍नी को ही अपना मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाया था. ऐसा लग रहा था कि इसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा, लेकिन चन्‍नी खुद जीत नहीं सके.
ऐसा माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्‍यमंत्री चन्‍नी कांग्रेस को फिर से जीत दिला सकते हैं. लेकिन जल्‍द ही दोनों के बीच मतभेद की खबरें भी आईंं थीं. अब नतीजों से साफ है कि दोनों चुनाव ही हार गए.
चुनाव नतीजे आने से एक दिन पहले चरणजीत सिंह चन्‍नी भदौर के एक गांव में बकरी का दूध दुहते नजर आए थे. यह वीडियो उन्‍होंने अपनी प्रोफाइल से पोस्‍ट किया था. यह जताने की कोशिश थी कि वे चुनाव नतीजों से फिक्रमंद नहीं हैं.
2 अप्रैल 1972 को चमकौर साहिब के पास मकरोना कलां गांव में जन्मे चरणजीत सिंह ने खरड़ नगर परिषद ने चन्नी ने पार्षद का चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी. इसके बाद वे दो बार नगर परिषद के अध्यक्ष रहे. निर्दलीय चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब सीट से विधासनभा चुनाव जीत दर्जकर अपने आपको साबित किया. इसके बाद अकाली दल में शामिल हुए फिर पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेसी हो गए. वह इस सीट से तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार चुनाव के नतीजों के बाद चन्‍नी आगे क्‍या करेंगे, यह देखने वाली बात होगी.