2 महिला समेत 3 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दो महिला सहित तीन नक्सलियों ने गरियाबंद पुलिस के सामने हथियार सहित आत्मसमर्पण किया है। तीनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था और लंबे समय से सक्रिय थे। तीनों ने सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वालों में नागेश, जैनी और मनीला शामिल है। तीनों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। तीनों पिछले 7-8 साल से गरियाबंद, धमतरी और नुआपड़ा डिवीजन में सक्रिय थे। साथ ही बड़े नक्सली नेताओं के सहयोगी के रूप में काम किया करते थे और कई बड़ी वारदातों में भी शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नागेश, जैनी और मनीला ने सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत इलाके में सक्रीय नक्सलियों की संख्या घटकर 30 रह गई है। वहीं इस मामले में गरियाबंद पुलिस अधिक्षक का कहना है कि यह नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धी है। इससे क्षेत्र में शांती स्थापना को नई दिशा मिलेगी।
एक साथ 103 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे पहले बीजापुर में 2 अक्टूबर को 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। सरेंडर करने वाले 5 नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा सभी नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।