मोबाइल की ऐसी जिद कि 35 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक
जांजगीर-चांपा जिले के सत्तिगुड़ी गांव में एक युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। घटना 19 नवंबर दोपहर की है। करण कंवर (24) रोजी-मजदूरी का काम करता है। उसके बड़े भाई ने उसका मोबाइल फोन ले लिया था, जिससे वह नाराज होकर टावर पर चढ़ गया और नया एंड्रॉयड फोन लेने की जिद करने लगा।
करंट सप्लाई बंद होने से बाल-बाल बचा
यह मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है। युवक को टावर पर चढ़े देख ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर जुट गए। पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि करण कंवर 19 नवंबर को काम से लौटने के बाद अपना मोबाइल नहीं मिलने पर नाराज हो गया। उसने दोपहर करीब 3 बजे घर से निकलकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और लगभग 30-35 फीट की ऊंचाई पर नया मोबाइल दिलाने की मांग करने लगा। राहत की बात यह रही कि उस समय टावर में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
दो घंटे तक चला ड्रामा
करीब दो घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। उसे नया मोबाइल दिलाने का आश्वासन देने के बाद वह टावर से नीचे उतरने को राजी हो गया। पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। घटना के दौरान युवक के बड़े भाई का मोबाइल लेकर दूसरे राज्य चले जाने की वजह से यह कारण और भी परेशान करने वाला बन गया।