RI भर्ती घोटाला: 2 अधिकारी गिरफ्तार
पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) भर्ती घोटाला में ईओडब्लू तथा एसीबी ने छापा के दूसरे दिन गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफसरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अफसर क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदस्थ हैं। दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी। आने वाले दिनों में घोटाला में शामिल अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी संभव है।
ईओडब्लू, एसीबी ने पटवारी से आरआई प्रमोशन घोटाला के आरोप में वीरेंद्र जाटव तथा हेमंत कौशिक को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र लीक किया। दोनों के खिलाफ ईओडब्लू तथा एसीबी ने परीक्षा पूर्व प्रश्नों की तैयारी कराने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मिलने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हुई पटवारी से आरआई प्रमोशन परीक्षा में बड़े पैमाने पर लेन-देन कर अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की शिकायत पर ईओडब्लू तथा एसीबी ने रायपुर सहित सात जिलों में 19 स्थानों पर छापे की कार्रवाई की थी। छापे की कार्रवाई में ईओडब्लू, एसीबी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ प्रापर्टी के पेपर की जब्ती की थी।