रायपुर संभाग आयुक्त कावरे ने एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण

रायपुर संभाग आयुक्त कावरे ने एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण

रायपुर संभाग आयुक्त  महादेव कावरे ने आज कलेक्टर  बी.एस. उईके की मौजूदगी में जिले के राजिम एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजिम तहसील कार्यालय, कोपरा एवं कोमा मतदान केंद्रों तथा बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारूका, तहसील गरियाबंद एवं नगर पालिका गरियाबंद के मतदान केंद्रों में मतदाता सूची अद्यतन एवं डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त कावरे ने संबंधित बीएलओ एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसआईआर अंतर्गत गणना पत्रक में सही एवं पूर्ण जानकारी दर्ज करें तथा निर्धारित समयसीमा में कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि वास्तविक मतदाताओं का नाम जोड़ने, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के सुधार एवं छूटे हुए पात्र मतदाताओं को शामिल करने के लिए ग्रामीणों से समुचित संपर्क एवं संवाद स्थापित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक प्रविष्टि की सटीकता सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को दैनिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि मतदाता सूची अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर एसडीएम राजिम विशाल महाराणा, गरियाबंद तहसीलदार चितेश देवांगन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।