कोर्ट ने अमित बघेल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

कोर्ट ने अमित बघेल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने शुक्रवार को देवेंद्र नगर थाने पहुंचकर सरेंडर किया, जहां पुलिस ने उन्हें भारी गहमागहमी के बीच गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट जेनिफर लकड़ा की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर पूछताछ करेगी।

मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति
अमित बघेल ने अपनी मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को उनकी मां का निधन हुआ है, और उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव पथरी में किया जाएगा। कोर्ट ने अनुमति दे दी है कि वह पुलिस कस्टडी में अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे।

भड़काऊ बयान का मामला
गौरतलब है कि समाज के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इसी मामले में वे अपने वकील के साथ थाने में सरेंडर करने पहुंचे थे।

थाने के बाहर तनावपूर्ण माहौल

अमित बघेल की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही क्रांति सेना के बड़ी संख्या में समर्थक थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए थाने परिसर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर काबू बनाए रखा।

फिलहाल पुलिस रिमांड पर चल रहे बघेल से पूछताछ जारी रहेगी, और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।