रायपुर जिले में कटेंगे 5 लाख वोटर्स के नाम, SIR के बाद प्रारंभिक सूची जारी
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची जारी की जाएगी। इस बार सबसे बड़ा असर रायपुर जिले में देखने को मिला है, जहां करीब पांच लाख मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए जाने की प्रक्रिया सामने आई है। राज्य में रायपुर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां इतने बड़े पैमाने पर नाम हटाए जा रहे हैं।
रायपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 लाख 92 हजार 523 मतदाता दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान इनमें से 4 लाख 94 हजार 485 मतदाताओं के नाम सत्यापन में नहीं मिले। इसका मतलब है कि जिले की मतदाता सूची से लगभग हर चौथा वोटर बाहर हो सकता है।
किन वजहों से कटे नाम
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार: 79,405 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। 2,88,222 मतदाता जिले से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं। बीएलओ सत्यापन के दौरान ये अपने पते पर नहीं मिले। 1,291 नाम डुप्लीकेट पाए गए, यानी एक ही व्यक्ति का नाम दो बार दर्ज था। इसके अलावा 1,12,109 मतदाता ऐसे हैं जो अपने वोटर कार्ड में दर्ज पते पर नहीं मिले और न ही उनके स्थान परिवर्तन की पुष्टि हो सकी। आसपास के लोगों से पूछताछ में भी जानकारी नहीं मिलने पर इन्हें सी कैटेगरी में रखा गया है। इन मतदाताओं को नोटिस जारी की जाएगी। यदि नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो इनके नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे।
आज से नाम जांच सकेंगे मतदाता
SIR के पहले चरण के पूरा होने के बाद प्रारूप मतदाता सूची 23 दिसंबर से निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर अपलोड की जाएगी। मतदाता अपने EPIC नंबर के जरिए ऑनलाइन अपना नाम देख सकेंगे। सूची सर्चेबल मोड में रहेगी, जिससे कोई भी व्यक्ति अपना या किसी अन्य का नाम खोज सकता है।
जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं मिलेंगे, वे फॉर्म-6 भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
राजनीतिक दलों को भी मिलेगी सूची
प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी दी जाएंगी। इनमें एक फोटो सहित मुद्रित हार्ड कॉपी और एक फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी शामिल होगी।
22 जनवरी तक दावा-आपत्ति
23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्तियां ली जाएंगी। इसी अवधि में सी कैटेगरी के मतदाताओं को संबंधित एसडीएम कार्यालय से नोटिस जारी किए जाएंगे। इन नोटिसों और आपत्तियों पर 14 फरवरी 2026 तक सुनवाई होगी। इसके बाद 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
कहां देखें मतदाता सूची
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in/ पर उपलब्ध रहेगी। यहां मतदाता EPIC नंबर, जिला, विधानसभा क्षेत्र, वार्ड या बूथ नंबर के जरिए अपना नाम खोज सकेंगे या पूरी सूची डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम जांच लें, ताकि अंतिम सूची में किसी तरह की त्रुटि न रह जाए।