बोलेरो से बरामद हुआ 26 किलो गांजा, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बोलेरो से बरामद हुआ 26 किलो गांजा, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

कबीरधाम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बोड़ला क्षेत्र से दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 26.860 किलोग्राम गांजा और एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 25.34 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी को बोड़ला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बोलेरो वाहन में गांजा की तस्करी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने बोड़ला क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोका। तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन के अंदर एक सीक्रेट चैंबर मिला। चैंबर खोलने पर उसमें 25 पैकेट गांजा बरामद किया गया। आरोपी इसी गुप्त चैंबर में गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने मौके पर ही गांजा और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। जब्त गांजा की कीमत लगभग 13,34,000 रुपये और बोलेरो वाहन की कीमत करीब 12,00,000 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
लाला चर्मकार, पिता कामता प्रसाद चर्मकार, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम जवा, थाना जवा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश)
राधिका मल्ला, पिता रामचंद्र मल्ला, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम जवा, थाना जवा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश)

आरोपियों के पास से महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर (क्रमांक MP 17 ZJ 6484) जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा शीघ्र ही अलग से जारी की जाएगी।