रायपुर में देर रात गैंगवार: एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
रायपुर में रविवार देर रात गैंगवार की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इस गैंगवार में आदित्य कुर्रे नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभय का इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवकों को दोनों पीड़ितों को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारते हुए देखा जा सकता है। फुटेज सामने आने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपियों ने वारदात से पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और पूरी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।