दुर्ग में बेखौफ चोर: शिक्षिका के घर से 75 हजार की चोरी
पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में चोरों ने एक शिक्षिका के सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न सिर्फ घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया, बल्कि पहचान छिपाने के इरादे से घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर अपने साथ ले गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंचल साहू ग्राम बठेना में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वह अपने माता-पिता के साथ अपनी दीदी के घर धनोरा (जिला दुर्ग) गई थीं। घर में ताला लगाकर सभी लोग बाहर थे, इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
12 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे गांव के पोषण साहू ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का मुख्य ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही चंचल साहू परिजनों के साथ घर पहुंचीं, जहां अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर एक सोने की चैन, एक सोने का झुमका, दो चांदी के पुराने सिक्के और 50 हजार रुपये नकद चोरी होना पाया गया। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।