बिलासपुर रेलवे में गर्डर लांचिंग के चलते कई मेमू पैसेंजर रद्द

बिलासपुर रेलवे में गर्डर लांचिंग के चलते कई मेमू पैसेंजर रद्द

 रेल मंडल बिलासपुर के खरसिया से राबर्टसन स्टेशन के बीच समपार फाटक भेलवाडीह में गर्डर लांचिंग और चक्रधरनगर-कोतरलिया सेक्शन के बीच रेलवे ब्रिज पर गर्डर डी लांचिंग का कार्य 15 और 17 जनवरी को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लेकर किया जाएगा।

इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। रायगढ़-बिलासपुर रूट की 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू और 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसी तरह, 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू और 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर भी 14 और 16 जनवरी को रद्द रहेंगी।

इसके अतिरिक्त, गोंदिया-झारसुगुड़ा रूट की 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन 15 और 17 जनवरी को बिलासपुर स्टेशन के बाद रद्द रहेगी। वहीं, झारसुगुड़ा-गोंदिया रूट की 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर भी बिलासपुर से रवाना होने के बाद रद्द की जाएगी। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रा करें और यात्रा में संभावित असुविधाओं के लिए पूर्व में तैयारी रखें।