रात में बेवजह घूमने वालों पर होगी सख्ती, रायपुर पुलिस की गश्त जारी

रात में बेवजह घूमने वालों पर होगी सख्ती, रायपुर पुलिस की गश्त जारी

 राजधानी में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और अपराधों पर लगाम कसने के लिए रायपुर पुलिस ने 28–29 जनवरी की दरम्यानी रात व्यापक गश्त अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर यह कार्रवाई अपराधों को होने से पहले रोकने के उद्देश्य से की गई।

पुलिस उपायुक्त (वेस्ट जोन) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल देव शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली दीपक मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में टीमों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई।

23 संदिग्ध हिरासत में

सिविल लाइन क्षेत्र में अड्डेबाजी और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 23 लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 3 चाकू और 1 तलवार बरामद की गई। सभी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा आजाद चौक, बस स्टैंड, रजबंधा मैदान और बोरियाखुर्द कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। गश्त के दौरान गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी गई।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के नियमित रात्रि गश्त अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि अपराधियों में भय बना रहे और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।a