ई-बाइक एजेंसी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी
रायपुर दोपहिया ई-वाहन की एजेंसी दिलाने के नाम पर शहर के एक सराफा कारोबारी से 28 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बुढ़ापारा स्थित केके ज्वेलर्स के संचालक रूपेश सोनी ने ढाई वर्ष पहले मई 2023 में ई-बाइक एजेंसी लेने की योजना बनाई थी। इस दौरान उनका संपर्क पंकज कुमार जैन और सागर प्रकाश सिक्के से हुआ, जिन्होंने एजेंसी दिलाने का भरोसा दिलाया।
आरोप है कि दोनों ने सुरक्षा निधि और अन्य प्रक्रियाओं का हवाला देकर मई से अक्टूबर 2023 के बीच अलग-अलग तारीखों में रूपेश सोनी से कुल 28 लाख रुपए ले लिए।
रकम लेने के बाद न तो एजेंसी दिलाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। लंबे समय तक टालमटोल के बाद परेशान होकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।