कतर ने जतायी भारत में 10 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता

कतर ने जतायी भारत में 10 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता

कतर ने आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए परस्पर सहयोग के इरादे का इजहार करने के साथ ही भारत में बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, खाद्य सुरक्षा, रसद, आतिथ्य और अन्य क्षेत्रों में 10 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की भारत यात्रा संपन्न होने के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में यह बात कही गई है। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 18 फरवरी को हैदराबाद हाउस में अमीर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक व्यापार संबंधों, लोगों से लोगों के बीच गहरे संबंधों और दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को याद किया।

उन्होंने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों के और विस्तार और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की। इस संदर्भ में, उन्होंने दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझीदारी की स्थापना संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।