इटावा में लव जिहाद का मामला: सलमान ने 'राजकुमार' बन युवती से की दोस्ती, धर्मांतरण कराए जाने का आरोप

इटावा में लव जिहाद का मामला: सलमान ने 'राजकुमार' बन युवती से की दोस्ती, धर्मांतरण कराए जाने का आरोप

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सलमान नामक युवक ने खुद को 'राजकुमार' बताकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की, और बाद में उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू दर्शाया और युवती को धोखे में रखा।घटना भरथना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि 8 जुलाई को उनकी बेटी अचानक लापता हो गई, जिसकी गुमशुदगी 11 जुलाई को दर्ज कराई गई थी। 12 जुलाई की रात युवती ने रोते हुए अपने भाई को फोन कर मां से बात की और खुलासा किया कि वह 'राजकुमार' नामक युवक के साथ गई थी, जो वास्तव में सलमान नाम का मुस्लिम युवक है और उसने उसका जबरन धर्मांतरण कराया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी सलमान निवासी अहेरीपुर, थाना बकेवर को गिरफ्तार कर लिया है और युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। एसपी देहात श्रीश्चंद ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और हर पहलू पर जांच जारी है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी के तार बलरामपुर के चर्चित छांगुर धर्मांतरण नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक अक्सर पीड़ित के घर आता-जाता था और काले धागे को शनिदेव का प्रसाद, तथा कलावे व तिलक को हिंदू पहचान के रूप में इस्तेमाल करता था। उसका ननिहाल औरैया के बावरपुर में है और गांव अहेरीपुर की लोकेशन औरैया बॉर्डर से सटी हुई है, जिससे छांगुर गिरोह से कनेक्शन की आशंका और गहराई से जांची जा रही है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और साइबर व खुफिया टीमों को भी लगाया गया है। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यदि आरोपी किसी संगठित धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा पाया गया, तो राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) सहित कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।