ED ने चैतन्य बघेल को लिया हिरासत में, भूपेश ने कहा: तोहफे ताउम्र याद रहेंगे...

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई उनके जन्मदिन के दिन हुई, जिसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर “राजनीतिक प्रतिशोध” का आरोप लगाया है। चैतन्य को ईडी की टीम भिलाई स्थित उनके आवास से हिरासत में लेकर रायपुर स्थित ईडी दफ्तर ले गई है।
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध
ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया। भारी पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में चैतन्य को ईडी के वाहन में बैठाया गया। रायपुर रवाना होते समय ईडी के वाहन को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए रास्ता खुलवाया।
ईडी की टीम सुबह-सुबह पहुंची थी भूपेश बघेल के आवास
सुबह ही भिलाई के सेक्टर-1 स्थित भूपेश बघेल के आवास पर करीब एक दर्जन ईडी अधिकारी और बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान पहुंचे। इस दौरान किसी को आवास में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ घंटों की छानबीन के बाद चैतन्य को हिरासत में लिया गया।
भूपेश बघेल ने किया तीखा हमला, कहा — ‘तोहफे ताउम्र याद रहेंगे’
ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: “जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी गई थी। और अब मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर पर छापामारी हो रही है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”
छह महीने में तीसरी बार ईडी की दबिश
गौरतलब है कि यह छह महीनों में तीसरी बार है जब ईडी ने बघेल के निवास पर दबिश दी है। इससे पहले 26 मार्च को सीबीआई भी छापा मार चुकी है।
ईडी की कार्रवाई 3200 करोड़ के शराब घोटाले और महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें बघेल सरकार के कई करीबी लोगों पर जांच चल रही है।