दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रंगोली, क्विज़ और भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रंगोली, क्विज़ और भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जगदलपुर। शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में आज "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें रंगोली, क्विज़ और भाषण प्रतियोगिता शामिल रही, जिसमें 45 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रंगोली प्रतियोगिता का विषय "आत्मनिर्भर भारत", भाषण प्रतियोगिता का विषय "भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका" तथा क्विज़ प्रतियोगिता का विषय "भारत का इतिहास, कला एवं संस्कृति" था। छात्राओं ने अपने ज्ञान, कौशल और रचनात्मकता से राष्ट्रीय भावना को अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. योगेंद्र मोतीवाला ने की कार्यक्रम  में सुश्री ज्योति त्रिपाठी, डॉ. गुलाब चंद, डॉ. आशीष धर दीवान, डॉ. बृजेश गौतम, डॉ. प्रियंका शुक्ल, सुश्री शबाना बेगम, डॉ. बिंदु साहू, डॉ. हेमलता मिंज, सुश्री जाविद कोसले, डॉ. पूनम सोनी, डॉ. आकांक्षा मिश्रा एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिंसी दुग्गा ने किया।