वृद्धजन सम्मान दिवस सरकारी कार्यक्रम का पेंशनरों ने किया बहिष्कार

वृद्धजन सम्मान दिवस सरकारी कार्यक्रम का पेंशनरों ने किया बहिष्कार

80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को एक सहायक के साथ मुफ्त बस यात्रा सरकारी आदेश का लाभ देने में असफल सरकार का सम्मान केवल दिखावा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने आज छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में केन्द्र के देय तिथि से एरियर सहित महंगाई राहत भत्ता (डीआर) देने विलंब को लेकर बहिष्कार किया और सरकार से पूछा है कि बिना एरियर डीआर आदेश से सरकार ब्यूरोक्रेट के सलाह पर बुजुर्ग पेंशनर्स का लगभग 8 वर्षों से शोषण कर रही है। गजब विडम्बना है कि 2021 से छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर बुजुर्गों को एक सहायक के साथ मुफ्त बस यात्रा आदेश का पालन करने में असफल सरकार का यह कैसा वृद्धजन सम्मान है । जो सरकार केन्द्र के समान केंद्र सरकार के देय तिथि से डी आर देने के अपने ही वादों को पूरा न करे और अपने ही आदेश का अपने ही राज्य में पालन न करा सके जो मुफ्त बस यात्रा के आदेश सेn स्पष्ट है। उनसे बुजुर्ग पेंशनरों ने अपना सम्मान कराना को अपमान मानकर पूरे प्रदेश में सरकार के सरकारी वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम का वृद्धजन दिवस में बहिष्कार कर सरकार को विरोध संदेश दिया है और इस वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम को दिखावा बताते हुए खर्चा बुक करने का साधन महज खानापूर्ति करना बताया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी जगदलपुर, पूरन सिंह पटेल रायपुर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी रायपुर, राजेश कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह अंबिकापुर, आर एन ताटी, जगदलपुर, बी के वर्मा दुर्ग, केंद्रीय सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश मिश्रा रायपुर,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक रायपुर तथा प्रदेश के विभिन्न जिले के पदाधिकारी आर जी बोहरे, ओ डी शर्मा रायपुर, पी आर साहू,बी एल गजपाल दुर्ग,आई सी श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला राजनांदगांव, राकेश जैन श्रीमती कुन्ती राणा बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार, जांजगीर चांपा, रमेश नंदे, नारायण यादव जशपुर, अभय शंकर गौराहा, कमल नन्दे रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, एम एल यादव कोरबा,ओ पी भट्ट, एस एस भदौरिया कांकेर, आर डी झाड़ी,मो अय्यूब बीजापुर, एस एन देहारी, सदाराम ठाकुर नारायणपुर, एस के धातोड़े कोंडागांव, पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, शेख कासिमुद्दीन सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता वैकुंठपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम, बलरामपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा, ठाकुर सुरेन्द्र सिंह गौरेला पेंड्रा मरवाही, शिव शेखर सिंह,सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, हरि प्रसाद मिश्रा सक्ती, भैया लाल परिहार,जी पी पहारे मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा, रिखीराम साहू महासमुंद , लखन लाल साहू, तेजेस कुमार शर्मा गरियाबंद, रामेंद्र तिवारी मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी,प्रकाश गुप्ता, जीवधर भारतीय कबीरधाम, देवदत्त दुबे खैरागढ़ छुईखदान गंडई आदि ने आगे बताया है कि सरकार का यह कैसा वृद्धजन सम्मान है । जो सरकार केन्द्र के समान केंद्र सरकार के देय तिथि से डीआर देने के अपने ही वादों को पूरा न करे और अपने ही मुफ्त बस यात्रा आदेश 2021 का अपने ही राज्य में पालन न करा सके उनसे बुजुर्ग पेंशनरों ने अपना सम्मान कराना को अपमान मानकर पूरे प्रदेश में सरकार के सरकारी वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम का बहिष्कार कर सरकार को संदेश दे दिया है और आगे भी पेंशनर्स की शोषण पर सरकार के विरूद्ध विभिन्न माध्यम से विरोध जारी रहेगा।