राशन बिना बांटे ही गायब, कांग्रेस नेताओं पर घपलेबाजी का आरोप

खाद्य विभाग की टीम ने आॅनलाइन और भौतिक स्टाक में पाया बड़ा अंतर

राशन बिना बांटे ही गायब, कांग्रेस नेताओं पर घपलेबाजी का आरोप

भिलाई। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को अपने नाम पर लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर घपलेबाजी की जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब खाद्य विभाग की टीम ने भिलाई की दो दुकानों की जांच की। दुकानों का स्टॉक मिलान करने पर कई महीने का राशन बिना बांटे ही गायब मिला। चौकाने वाली बात यह है कि ये दुकानें भिलाई निगम के पार्षदों के द्वारा चलाई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार लंबे समय से खुर्सीपार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में राशन बेचने का खेल चल रहा है। यहां का सारा चावल शिव शर्मा नाम के तस्कर द्वारा खरीद लिया जाता है। शिकायत कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा से की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार शाम खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। जांच टीम में सहायक खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार साहू, सहायक प्रोग्रामर संदीप हलधर और खाद्य निरीक्षक चंद्रकांत बघेल शामिल थे। जांच के दौरान टीम ने स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए। लोगों ने टीम को बताया कि उन्हें पिचले तीन-चार माह से न तो राश मिल रहा है और नही दुकान नियमित रूप से खुलती है। जांच के दौरान अधिकारियों ने आॅनलाइन स्टाक और भौतिक स्टाक में बड़ा अंतर पाया।
ज्ञात हो कि खुर्सीपार क्षेत्र की दो राशन दुकानें समय पर नहीं खुलने को लेकर हंगामा हुआ। लोगों द्वारा पिछले तीन महीने से दुकान समय पर और नियमित रूप से नहीं खोले जाने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत खाद्य विभाग और जिला प्रशासन से की। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम मंगलवार की दोपहर जांच के लिए पहुंची थी। वहीं कांग्रेस नेता डी कामराजू ने कहा कि कहीं किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई। सेल्समैन की तबीयत खराब होने की वजह से वह नहीं आ रहा था। खाद्य विभाग की जांच में सब कुछ सही पाया गया है।
पार्षद डी सुजाता और पार्षद एम लक्ष्मी द्वारा दुकानों का संचालन 
पार्षद पीयुष मिश्रा ने बताया कि ये जिन दो दुकानों में स्टॉक की कमी पाई गई है वो दुकानें भिलाई निगम क्षेत्र के निर्वाचित पार्षदों के नाम से पंजीकृत है। जबकि नियमानुसार कोई भी निर्वाचित पार्षद नगरीय निकाय में किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान, च्वाइस सेंटर या अन्य आर्थिक हित से जुड़े कार्य नहीं कर सकती है। उन्होंने ऐसे पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग की है।  खुर्सीपार क्षेत्र की उचित मूल्य की राशन दुकान क्रमांक 431004211 और 431004213 की खाद्य विभाग द्वारा मंगलवार को जांच की गई है। दुकान क्रमांक 431004211 जो कि बोल बम महिला स्व. सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है, उसकी अध्यक्ष डी सुजाता है। वो खुद वार्ड 50 की पार्षद हैं। इनके पति डी कामराजू जो भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के विधायक प्रतिनिधि हैं। दूसरी दुकान 431004213 उजाला महिला स्व सहायता समूह के नाम से रजिस्टर्ड है। इसकी अध्यक्ष वार्ड 49 की पार्षद एम लक्ष्मी हैं। इस तरह दोनों दुकानों का संचालन पार्षदों द्वारा किया जा रहा है।

बड़ी मात्रा में स्टॉक की गड़बड़ी
पीयुष मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक पार्षद डी सुजाता की दुकान में 703 क्विंटल चावल, 8.5 क्विंटल नमक और 16 क्विंटल शक्कर का स्टॉक कम पाया गया। इसी तरह पार्षद एम लक्ष्मी की दुकान में 275 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल नमक और 5 क्विंटल शक्कर कम पाया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी इसे लेकर आक्रोश जताया। खाद्य निरीक्षक चंद्रकांत बघेल ने बताया कि उन्होंने सभी लोगों के बयान और कथन ले लिए हैं। वो अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।