देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार, एक फरार
बलौदाबाजार। पुलिस ने जिंदा कारतूस और देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. कट्टा और कारतूस सप्लाई करने वाला दूसरा युवक फरार हो गया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस पतासाजी में जुटी है. यह पूरा मामला बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक देसी कट्टा के साथ भैंसा पसरा के पास खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया, जिसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ कर रही है.