शासकीय दंतेश्वरी पी. जी. महिला महविद्यालय, जगदलपुर में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर, जिला- बस्तर एवम महाविद्यालय के करियर गाइडेंस प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को "विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, योजना, रोजगार एवं स्वरोजगार" विषय पर एक व्याख्यान तथा बुक जैकेट/ लिफाफा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
शासकीय दंतेश्वरी पी. जी. महिला महविद्यालय, जगदलपुर में दिनांक 16-12-20 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर, जिला- बस्तर एवम महाविद्यालय के करियर गाइडेंस प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को "विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, योजना, रोजगार एवं स्वरोजगार" विषय पर एक व्याख्यान तथा बुक जैकेट/ लिफाफा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला रोजगार एवम मार्गदर्शन केंद्र के उप संचालक श्री आर.पी. नेताम, विशिष्ट अतिथि वक्ता श्वेता वर्मा, रोजगार अधिकारी एवं महविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनामिका झा उपस्थित रही।कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया तथा महाविद्यालय की छात्रा कु. पायल एवं कु. प्रेरणा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। आपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को कहा कि हमें अपने जीवन में रोजगार/ स्वरोजगार की बहुत आवश्यकता है इसलिए आज का व्याख्यान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सुश्री स्वेता वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा संबंधी जानकारी दी उन्होंने दसवीं से स्नातकोत्तर कक्षाओं के बाद करियर के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने करियर पाथ संबंधित पैंफलेट्स बटवाए । श्री आर.पी. नेताम ने रोजगार से संबंधित जानकारी विभिन्न प्रेरणादायक कहानियों के द्वारा दी । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो. रश्मि शुक्ला, गृह विज्ञान, डॉ. श्यामाचरण, संयोजक, करियर गायडेंस प्रकोष्ठ, डॉ. प्रिंसी दुग्गा, कु. ज्योति त्रिपाठी, श्रीमती जयश्री मंडल, डॉ. प्रियंका शुक्ला, श्रीमती नेहा शुक्ला, श्रीमती अंजू पटेल, श्रीमती कौशल्या नुरूती, कु. ललिता चांडक, श्री सुवांशु रॉय, श्रीमती शबाना बेगम, डॉ. आशीष दीवान उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मनीषा नायडू सहा.प्रा., गणित द्वारा किया गया तथा श्री गुलाब चंद सहा.प्राध्या. वनस्पति विज्ञान ने आभार प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वार्षिकोत्सव में पुरुस्कृत किया जायेगा।