दीपोत्सव मंगलमय पर्व की

Premdeep

दीपोत्सव मंगलमय पर्व की

चलो आज दीप जलाएं,
श्री राम लला की आगमन पर,
उत्सव सब मिलकर मनाएं ।
मंगल गान से घर आंगन गुंजे,
फूलों से गली द्वार  सजाएं ।
भाग्य जगा है भारत का फिर आज,
रामजी अपने महल को आए।
गुंज हो राम जयकारा सिया का,
हनुमंत की भक्ति की धूम मचाए।
शुभ अवसर में मंगल कामना कर लो,
राम का नाम मुख में सदा रह जाए ।