मराठा समाज ने विधायक मिश्रा को सम्मानित कर शिवाजी जयंती पर्व का दिया न्योता
मराठा समाज रायपुर द्वारा उत्तर विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी को छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र देकर मराठा समाज की ओर से सम्मानित किया गया साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी एवं 25 फरवरी के आयोजन समारोह हेतु माननीय विधायक जी को आमंत्रित किया।
आयोजनकर्ता युवा अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया की मराठा समाज द्वारा युगांतरकारी युगप्रवर्तक महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में 19 फरवरी दिन सोमवार को भव्य वाहन रैली वीर शिवाजी चौक संतोषी नगर से प्रात 9 बजे निकलकर शहर भ्रमण करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल तात्यापारा चौक रायपुर पहुंचेगी जहां महाराज के माल्यार्पण का कार्यक्रम है एवं 25 फरवरी दिन रविवार आउट डोर स्टेडियम से दोपहर 3 बजे भव्य पालकी, झांकी एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन आउटडोर स्टेडियम में ही होगा जिसके बाद सायं 7 बजे से
युगदृष्टा मंच धमतरी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवगाथा पर आधारित महानाट्य की आकर्षक प्रस्तुति एवं मराठा समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के साथ महाराष्ट्र से भी मराठा समाज के सदस्य शामिल होंगे
इस भेंट मुलाकात में मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार, मराठा मित्र मंडल के महासचिव विनोद मांढरे, दीपक राव इंग्ले,शरद फरताड़े, युवा समाज के संरक्षक राहुल डुकरे,नीरज इंग्ले, महासचिव मनीष भोंसले,सचिव सुमीत ढिगे, संजू राव,रितिक राव,शिशिर सुरोषे,कोषाध्यक्ष महेंद्र कांगले, पीयूष वांडेकर,हिमांशु शिंदे, एवं अन्य मराठा समाज के सम्मानीय सदस्य उपस्थित थे