छत्तीसगढ़ः सारनाथ एक्सप्रेस में अचानक चली गोली, आरपीएफ आरक्षक की मौत, यात्री को भी लगी गोली
रायपुर. रायपुर स्टेशन में छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने से आरपीएफ जवान की मौत हो गई. वहीं एक यात्री घायल हुआ है. आरक्षक दिनेश चंद्र राजस्थान का रहने वाला था।जानकारी के अनुसार सारनाथ एक्सप्रेस सुबह रायपुर पहुंची थी। छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस शनिवार सुबह अपने तय समय पर उसलापुर पहुंची। इसके बाद ट्रेन उसलापुर स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन में आरपीएफ उप निरीक्षक एसडी डी घोष के साथ चार आरपीएसएफ जवान डयूटी पर तैनात थे। ट्रेन जैसे ही रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, यात्रियों के उतरते समय स्लीपर के कोच नंबर 2 से गोली चलने की आवाज आई। गोली आवाज सुनकर ट्रेन सहित रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री दहशत में आ गए। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएफ आरक्षक दिनेश चांद ट्रेन के फर्श पर पड़ा है।
प्राथमिक जांच में कहा जा रहा है कि गोली आरपीएफ आरक्षक दिनेश चांद के बंदूक से चली है जो उसके सीने में जा लगी। वहीं ऊपर कि बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर भी घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान आरपीएफ जवान की मौत हो गई। वहीं आरपीएफ के अधिकारी इसे एक्सिडेंटल फायर बता रहे हैं।
शनिवार सुबह 5.45 बजे की घटना
बिलासपुर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि शनिवार सुबह 5.45 बजे सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग जा रही थी. उसमें उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ की टीम निरीक्षण कर रहे थे थी, जिसमें 4 कांस्टेबल और एक सब इन्स्पेक्टर शामिल थे। एस-2 कोच से उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से संभवतः एक्सीडेंटली गोली चल गई। यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और गोली उनके शरीर से निकाल कर ऊपर कि बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई। इस घटना से कांस्टेबल का निधन हो गया, जबकि यात्री को राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी कन्डिशन स्टैबल है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है । वहीं घायल यात्री के पिता का कहना है कि किसी ने कहा नीचे मत उतरना गोली चल रही है। लेकिन नीचे देखा तो ट्रेन के फर्श पर आरपीएफ जवान गिरा पड़ा था। फिर देखा तो मेरे बच्चे के पेट से खून बह रहा है।