शासकीय दंतेश्वरी पी0जी0 महिला महाविद्यालय जगदलपुर में “दीक्षारंम समारोह एवं इंडक्शन कार्यकम” का आयोजन किया गया

शासकीय दंतेश्वरी पी0जी0 महिला महाविद्यालय जगदलपुर में “दीक्षारंम समारोह एवं इंडक्शन कार्यकम” का आयोजन किया गया

दिनांक 05.08.2024 को शासकीय दंतेश्वरी पी0जी0 महिला महाविद्यालय जगदलपुर में “दीक्षारंम समारोह एवं
इंडक्शन कार्यकम” का आयोजन किया गया |
इस कार्यकम की मुख्य अतिथि के रूप में महापौर, नगरपालिका निगम श्रीमती सफीरा साहू ने मां सरस्वती के
चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप-प्रज्जवलन कर के कार्यकम की शुरूआत की, कार्यकम की विशिष्ट अतिथि के रूप
में सुश्री भारती श्रीवास्तव सभापति, जल विभाग उपस्थित रहीं |


दीक्षारंम समारोह महाविद्यालय में नव - प्रवेशित छात्राओं के स्वागत हेतु तथा नई छात्राओं को महाविद्यालय
से परिचित कराने एवं “राष्ट्रीय शिक्षा नीति” के बारे में उन्हें विस्तार से बताने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करना तथा रोजगार मूलक
शिक्षा प्रदान करना है। इस कार्यकम में बढ़ी संख्या में नव- प्रवेशित छात्राएं, उनके पालक, समस्त प्राध्यापक गण
तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
मानव विज्ञान के सहायक प्राध्यापक श्री भुवेश्वर; कुमार ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को महाविद्यालय का
विस्तृत परिचय दिया, उन्होंने महाविद्यालय में संचालित विभिन्‍न गतिविधियों एवं विभिन्‍न समितियों के बारे में जानकारी
प्रदान की साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त
कर्मचारियों का परिचय छात्राओं को दिया।

                                    ः
उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध समस्त सुविधाओं के बारे में, ग्रंथपाल, रैडक्रॉस, ईको क्लब, रैड रिबन क्लब,
एन.एस.एस. तथा महाविद्यालय में कार्यशील विभिन्‍न समितियों से छात्राओं को अवगत कराया।
डॉ0 योगेन्द्र मोतीवाला ने अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत छात्राओं को विषय चुनने की
स्वतन्त्रता, विभिन्‍न वोकेशनल कोर्सेस तथा उनके पादयकम के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया |
डॉ0 श्यामाचरण ने महाविद्यालय में संचालित ऐंटी रैगिंग समिति, अनुशासन समिति, स्वच्छता समिति,
आन्तरिक परिवाद समिति, छात्रवृत्ति समिति जैसी समस्त समितियों के बारे में नवप्रवेशित छात्राओं को अवगत
कराया।


इस कार्यकम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 अनामिकी झा ने तथा मंच संचालन डॉ० प्रिंसी दुग्गा ने किया।
कार्यकम में समस्त कर्मचारीगण, समस्त प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में नव-प्रवेशित छात्राएं और उनके
पालक उपस्थित हुए।