HMPV वायरस ने बढ़ा दी है भारत की चिंता, अब तक 6 मामले आए सामने, जाने इसका लक्षण
नई दिल्ली। चीन में हाहाकार मचाने के बाद एचएमपीवी (HMPV) वायरस ने अब भारत की चिंता बढ़ा दी है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के देखते ही देखते एक दिन में 6 मामले सामने आए हैं। पहले सुबह में दो मामले कर्नाटक के बेंगलुरू से सामने आए थे और फिर गुजरात में इसका संदिग्ध मिला है। वहीं दो मामले तमिलनाडु से सामने आए। भारत में इस वायरस से संक्रमित होने वाले ये सभी बच्चे हैं। बता दें कि सामान्य न्यूमोनिया वायरस की सर्दियों में फैलने की अगर बात करें तो सर्दियों में इसके संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। बुजुर्गों और पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अधिक प्रभावित करता है। इसकी पहचान 2001 में हुई थी और पूरी दुनिया में फैला हुआ है। एचएमपीवी हवा के माध्यम से श्वसन के जरिए फैलता है। यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है।