शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर के प्रांगण में पुस्तक प्रदर्शन में आयोजन
शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर के प्रांगण में प्राचार्य डॉ. श्रीमती अनामिका झा के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में पुस्तक प्रदर्शन में आयोजन किया गया । कार्यक्रम को गति देने तथा छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु सभी वरिष्ठ प्राध्यापक व शिक्षको ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।छात्राओं तथा ग्रंथालय स्टाफ द्वारा कुल 6 स्टाल लगाए गए थे जिसमें प्रतियोगी पुस्तक, धार्मिक ग्रंथ, सामान्य संदर्भ ग्रंथ ,अंग्रेजी एवं हिंदी साहित्य, महापुरुषों की जीवन एवं विचार तथा पत्र पत्रिका के स्टाल लगाए गए थे। छात्रों ने बताया कि इस प्रदर्शनी द्वारा उन्हें विभिन्न दुर्लभ पुस्तकों के बारे में जानकारी मिली तथा उन्हें पढ़कर ज्ञान प्राप्ति का अवसर प्राप्त हुआ ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनामिका झा ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर छात्राओं तथा ग्रंथालय स्टाफ की सराहना की तथा प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं को किताब पढ़ने के लिए अभिरुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, छात्राओं तथा ग्रंथालय स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।