ओबीसी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक अकलतरा मुख्यालय में किया गया।

ओबीसी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक अकलतरा मुख्यालय में किया गया।

जिला जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इन कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमे समाज के वर्गों के उत्थान के लिए पिछले वर्ग का संगठित होना नितांत जरूरी है जिससे उनके आत्म सम्मान की रक्षा हो तथा अधिकार मिल सके उक्त बातें नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चंद्राकर ने कही उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो कर संघर्ष करना वर्तमान परिस्थिति में जरूरी हो गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए सजगता से कार्य कर रहे है,उन्हें राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है।कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू ने कहा कि पिछड़े वर्ग का होना उनके लिए सौभग्य की बात है कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा  वर्ग का होने के कारण उन्हें कांग्रेस की टिकट दे कर सम्मानित किया गया एवँ विधायक बनने का अवसर दिया  यह अवसर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी मिल सकता है।

बशर्ते वे संगठित हो कर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें। बैठक को प्रदेश महामंत्री भविष्य चंद्राकर विजय निर्मलकर , सचिव आकाश श्रीवास,प्रदेश महामंत्री अनिल रत्थुराम चंद्रा,नवीन सोनी,जिलाध्यक्ष विपिन देवांगन,ने भी अंबोधित किया ,कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री मोहम्मद इमरान खान एवं आभार प्रदर्शन ढेलाऊराम कैवर्त ने किया। समारोह का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ी के राजगीत "अरपा पैरी के धार " से हुआ।

इस कार्यक्रम में अन्य उपस्थित पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण वाहिद खान,राकेश साहू,अरुण साहू महेश्वर टण्डन,रमाशंकर शिंग्सर्वा,सोनू यादव राजेश जयशवाल,धनीराम यादव,अमित यादव,अविनाश साहू,दीक्षांत चंद्राकर,राजेश्वर कश्यप,महेश केवट,लोकनारायन निर्मलकर,भागवत प्रसाद साहू,शुकवरा बाई,जमोत्री बाई, दिनेश सिंहानी,मनहर निर्मलकर,सरिता साहू,पितरेय उजागर,सकुन्तला निर्मलकर,ज्ञान सिंग फिरतराम केवट,संतोषी निर्मलकर,उषा यादव, सरस्वती निर्मलकर श्री राम साहू,राजलाल भागीरथी,माहेश्वरी वर्मा श्यामाबाई वर्मा,जितेंद्र वर्मा,मुकुटमणि पटेल,अलखराम श्रीवास, धरम दास मानिकपुरी,यूनुस मोहम्मद,अमजर खान,तामेश्वर दास धनसिंह नायक,भूपेंद्र गोस्वामी,कन्हैया गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।