"हम सरकार से बाहर आएंगे, पहले गुवाहाटी से मुंबई तो वापस आइये" शिवसेना ने बागियों से कहा

शिवसेना के दो बागी विधायकों के वापस लौटने के बाद संजय राउत ने पीसी कर कहा कि बागी शिवसेना विधायक 24 घंटे में लौट जाएं. हम महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे.

"हम सरकार से बाहर आएंगे, पहले गुवाहाटी से मुंबई तो वापस आइये" शिवसेना ने बागियों से कहा

महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद राज्य में मची सियासी उथल-पुथल के बीच शिवसेना ने पार्टी से सभी बागी विधायकों से वापस लौटने की अपील की है. पार्टी सांसद संजय राउत ने कहा कि हम महाविसाक अघाड़ी सरकार से खुदको अलग करेंगे पर पहले बागी विधायक गुवाहाटी से मुंबई तो वापस आएं. इससे पहले राउत ने अपने विधायकों से व्हाट्सएप और ट्वीट की जगह आमने-सामने बैठकर बात करने की बात कही थी. शिवसेना के दो बागी विधायकों के वापस लौटने के बाद संजय राउत ने पीसी कर कहा कि बागी शिवसेना विधायक 24 घंटे में लौट आएं. हम महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे. 

राउत ने कहा, " इन लोगों (टीम शिंदे) की मुंबई आने की हिम्मत नहीं है. यहां पर आकर उन्हें जो कुछ कहना है, वो कहना चाहिए. यहां पर आकर पत्र व्यवहार करना चाहिए. लेकिन ये सभी लोग गुवाहाटी में बैठकर बातें बना रहे हैं. हिम्मत है तो मुंबई वापस आइए. उद्धव ठाकरे के सामने अपनी बात रखें. मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी बात सुनी जाएगी. 24 घंटों के अंदर वापस आइए. एमवीए से बाहर निकलने पर करेंगे विचार."

पीसी के दौरान उन्होंने कहा, " टीम शिंदे के 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं. हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है." इधर, वापस लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा, " सूरत में बहुत जबरदस्त पुलिस सुरक्षा थी. मुझे जबरन सूरत लेके गए. वहीं, कैलाश पाटिल ने कहा, " मुझे सूरत में कैद करके रखा गया. एक किलोमीटर भागकर चंगुल से निकला. कई MLA मजबूरी के चलते मुंबई नहीं लौट पा रहे हैं." 

इधर, संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे जल्द सीएम आवास वर्षा लौटेंगे. फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम जीतेंगे क्योंकि हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है. हम मौजूदा सरकार में से बाहर निकलने को तैयार हैं. लेकिन जो भी आपकी मांग है, वो मुंबई आकर बताएं आप अगर कहते हैं कि आप सच्चे शिवसैनिक हैं, तो मुंबई लौट आएं.