छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रात करीब 8.04 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रात करीब 8.04 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप शाम 8 बजकर 04 मिनट पर आया है, जिसके बाद यहां लोग कुछ समय के लिए दहशत में आ गए। बता दें कि इस दौरान अंबिकापुर में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया, एहसास होते ही घरों में बैठे लोग बाहर निकाल कर भागने लगे। भूकंप के पहले झटके के बाद दूसरा झटका भी आया, जो पहले से कम तीव्रता का था, प्रारंभिक सूचना के अनुसार पहले झटके की भूकंप की तीव्रता 4.9 थी, और इसका केंद्र अम्बिकापुर इलाके से 4 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।