राजद्रोह के मामले में बांग्लादेश इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल, कई जगह हिंसा

राजद्रोह के मामले में बांग्लादेश इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल, कई जगह हिंसा

ढाका: इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह के मामले में जमानत नहीं नहीं मिलने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया। बांग्लादेश के ढाका  पुलिस ने उन्हें 25 नवंबर को ढाका हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने के बाद बांग्लादेश के हिन्दुओं में काफी आक्रोश है और वे सड़क पर उतर कर विरोध प्रदेशन कर रहे हैं। वहीं भारत के लोगों ने भी इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है।जानकारी के अनुसार उन्होंने कोर्ट में खुद पर लगे आरोपों को चुनौती देते हुए जमानत मांगी थी। कोर्ट ने दास की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन पर लगे राजद्रोह के मामले को भी बरकरार रखा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत सरकार ने भी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाओं पर चिंता जताई है।